उत्तराखंड में बीजेपी केवल डोईवाला में ही बदलेगी अपना प्रत्याशी, बाकी अपनी सीटो से ही लड़ेंगे चुनाव, अब ये आई महत्वपूर्ण जानकारी….
देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला से वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत अब चुनावी मैदान में नहीं होंगे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। ऐसे में लगातार यह कयास लग रहे हैं कि भाजपा डोईवाला विधानसभा सीट में ऋषिकेश से वर्तमान विधायक और स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को चुनाव लड़ा सकती है। नरेंद्र नगर से वर्तमान विधायक सुबोध उनियाल ऋषिकेश से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं नरेंद्र नगर में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है। सोशल मीडिया में पिछले कई घंटों से ही बातें लगातार चल रही है।
सूत्रों की जानकारी है उसके मुताबिक पार्टी सिर्फ डोईवाला में प्रत्याशी बदलेगी। प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश और सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी बहुत ज्यादा प्रयोग करने के मूड में नहीं है। क्योंकि 5 साल विधायकों ने उसी क्षेत्र के हिसाब से तैयारी की है। ऐसे में पार्टी अब इतना बड़ा रिस्क लेने के मूड में नहीं है।