उत्तराखंड में नही मिल पाएंगे बच्चों को जूते और स्कूल बैग, बैंक खातों को खुलवाने का आदेश आचार संहिता के चलते स्थगित देखिए आदेश….
देहरादून : कल ही आदेश निकला था कि कक्षा 1 से 8:00 तक के बच्चों को जूते और बैग देने के लिए कक्षा-1 से 8 तक अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं के बैंक खातों को खोलने के निर्देश दिए गए थे लेकिन आचार संहिता के चलते अब इसको भी स्थगित कर दिया गया है।
उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्र संख्या अकादमिक04/12173-75/ जूता व बैग/ 2021-22 दिनांक 10.01.2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा जिन राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा-01 से 08 के छात्र-छात्राओं के खाते अद्यतन नहीं खोले गये है, उनके तत्काल खाता खोलने के निर्देश दिए गए थे। उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि वर्तमान में चुनाव आदर्श आचार सहिता प्रभावी होने के कारण उक्त कार्य को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा जाय।