उत्तराखंड में आचार संहिता उल्लंघन के इन दो मुद्दों पर कांग्रेस पहुँची चुनाव आयोग के द्वार की अब ये बड़ी मांग…
देहरादून : बीजेपी द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मुद्दों को लेकर कांग्रेस इन दिनों खासी सक्रिय है ऐसे में आज कांग्रेस महामंत्री मथुरादास जोशी ने मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या से मिलकर दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपत्ति जताई और उसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया कांग्रेस ने कहा कि।
विस्वस्त सूत्रों से संज्ञान में आया है कि राज्य बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री की फोटो युक्त मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया जा रहा है जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लघंन है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी आवश्यकता है। आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहते हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में कई विकासखण्डों में बाल विकास परियोजना के सुपरवाईजरों को आचार संहिता वाले दिन या उसके बाद। मैदानी क्षेत्रों में अटैच किया गया है। साथ ही लगातार पाँच वर्ष से एक ही जिले में कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नहीं हटाया गया है, जिनसे चुनाव को प्रभावित करने संभावना प्रतीत होती है।
अतः आपसे आग्रह है कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी के नाम पर मुख्यमंत्री की फोटो युक्त किट के वितरण में रोक लगाई जाय तथा बाल विकास परियाजना के जिन सुपरवाईजरों को आचार संहिता वाले दिन या उसके बाद मैदानी क्षेत्रों में अटैच किया गया है उनका अटैचमेंट निरस्त किया जाय साथ ही लगातार पाँच वर्ष से एक ही जिले में कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारियों को वहां से हटाया जाय।
इसके अलावा चुनाव आचार संहिता की घोषणा के बावजूद 35. अभियर्थी जो कि उपनल के माध्यम से विभाग में कार्यरत थे उन्हें विभागीय आधार पर संविदा में नियुक्ति दी गई है जो कि खुले आम चुनाव आचार संहिता का उलघन है। जिन लोगों को नियुक्ति दी गई है उनका नाम स्पष्ट रूप ये समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है जिसकी आपको कतरन संलग्न की जा रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त नियुक्तियों को स्थगित करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही करने के निर्देश देने का कष्ट करेंगे।