उत्तराखंड में हरदा के तीन तिगाडा काम बिगाड़ा पर आज बीजेपी का होगा चौतरफा वार…..

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों बीजेपी बार तीन तिगड़ा काम बिगड़ा के नारे के साथ लगातार वार कर रहे हैं ऐसे में आज एयर कनेक्टिविटी के मुद्दे पर हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधा तो बताया जा रहा है कि आज बीजेपी के चार मुख्यमंत्री हरीश रावत को जवाब देने मैदान पर उतरने जा रहे हैं बकायदा उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी लेकिन इन तमाम बातों के बीच हरीश रावत लगातार वार कर रहे हैं आज फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि

#तीन_तिगाड़ा_काम_बिगाड़ा
#एयर_कनेक्टिविटी
हमने यूं ही यह नारा नहीं दिया है। हमने एयर कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए जगह-जगह हेलीपैड्स, हेली ड्रम और हवाई पट्टियां विकसित की हैं। चिनियालीसौड़ और पिथौरागढ़ की हवाई पट्टीयों को विस्तृत और उनमें सुधार किया गया है और एक एकीकृत हवाई सेवा राज्य की बनाने की दिशा में कदम उठाया, टेंडर आमंत्रित किये मकसद था कि जिसको केदारनाथ दिया जाएगा वो राज्य के दूसरे हिस्सों में हेली सर्विसेज और फिक्स्ड विंग को सब्सिडाइज दर पर देगा, वो कमायेगा केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा से और उसका लाभ सब्सिडाइज करेगा जो हमारे दूसरे डेस्टिनेशन हैं

हेली सर्विसेज के वहां से ताकि यात्री किराया दर कम हो सके और किराया दर कम हो गई तो लोग ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवाओं का उपयोग करेंगे, हेली सेवा या जहाज की सेवा हो, दोनों का उपयोग करेंगे।

हमने इस योजना की शुरुआत भी की और शुरुआत में हमने राज्य सरकार का जहाज उस कंपनी को किराये पर दिया और उससे उन्होंने मरीजों व वृद्धजनों को सब्सिडाइज रेट पर लाना शुरू किया। लेकिन तब तक चुनाव हुये और चुनाव में सरकार बदल गई।

इन्होंने हेली सर्विसेज के लोग जो विरोध कर रहे थे कि केदारनाथ और बद्रीनाथ सेक्टर में ऑपरेट करने वाले, उनके दबाव में आकर उनको खुश करने के लिए इस एकीकृत हवाई सेवा का टेंडर कांटेक्ट रद्द कर दिया और बड़ी-बड़ी बातें कही। लेकिन कोशिश की, मगर ये हवाई सेवा शुरू नहीं कर पाये। इसीलिये हम कहते हैं।

“तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा,
अब उत्तराखंड में नहीं आएगी, भाजपा दोबारा” और आज भी पिथौरागढ़ चिन्यालीसौड़ और गोचर की हवाई पट्टीयां सूनी पड़ी हुई हैं, हेलीपैड्स भी सूने पड़े हुए हैं, उनका उपयोग यह सरकार नहीं कर पा रही है और जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *