अब इस IPS अधिकारी को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, देश भर में कमाया नाम….

देहरादून : देहरादून शासन ने निदेशक itda के पद पर एडीजी अमित सिन्हा की तैनाती के आदेश जारी किए थे। इसी क्रम में एडीजी अमित सिन्हा ने निदेशक itda का चार्ज ग्रहण कर लिया है।itda में रहते हुए सिन्हा ने कई अहम व नए प्रयोग किये है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

इसमे ड्रोन व इसके संचालन को लेकर देशभर के एक्सपर्ट उत्तराखंड आये इसके अलावा अपणु सरकार पोर्टल समेत कई अहम आईटी सेक्टर में सरकार के कामकाज व आमजन की योजना को itda ने अहम मुकाम दिया है। आपको बताते चले कि सिन्हा निदेशक विजिलेंस भी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *