बिग ब्रेकिंग : वर्ड फ्लू कलियर में दर्जनों मुर्गियों की मौत-दहशत में लोग…..
पिरान कलियर। देश मे बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते जा रहें हैं। हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान,मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी पक्षियों के मरने के दर्जनों मामले सामने आ चुके है।जिससे लोगो आमजन में घबराहट बढ़ रही हैं। कलियर में भी कई महिलाओं और पुरुषों की दर्जनों मुर्गियां अचानक से दम तोड़ गई। मुर्गियों की मौत का कारण अभी पता नही लग पाया है लेकिन लोगों में दहशत और चर्चाएं जोरों पर है।
जानकारी के मुताबिक़ नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नम्बर 8 स्थित जवाई खेड़ा में अचानक से दर्जनों मुर्गियों की मौत हो गई ।पहले दिन करीब आधा दर्जन मुर्गियां मृत पाई गई। उस समय तक लोग यही मानते रहे कि ठंड के कारण मुर्गियों की मौत हुई होगी। लेकिन जब ये सिलसिला दिन प्रतिदिन जारी रहा और आसपास के लोगों की मुर्गियां मृत पाई जाने लगी तो चर्चाएं शुरू हुई। बताया जा रहा है कि अब-तक करीब दर्जनों मुर्गियां अचानक से दम तोड़ चुकी है जिन्हें या दबा दिया गया या फिर फेंक दी गई।
मामला गम्भीर है क्योंकि इन दिनों बर्ड फ्लू ने वायरस का संकट पक्षियों पर मंडरा रहा है और आये दिन कही न कही पक्षियों मृत पाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।जेबा ,फिरोजा आबिद ने बताया की शाम को जब उन्होंने अपनी मुर्गियों को बन्द किया था
जब वह स्वस्थ थी सुबह जब उनको खोलने के लिए गए तो कई मृत पड़ी मिली जिनके मुंह से पानी आ रहा था। हमने उनको दफना दिया।वही मुर्गियां मरने से लोगों में दहशत इस बात को लेकर हो रही हैं मारने वाली मुर्गियां कहीं बर्ड फ्लू का शिकार तो नही हुई या फिर अन्य किसी कारण इनकी मौत हुई है