उत्तराखंड में इस बार चुनावी समर में उतरने को बेताब ये शिक्षक नेता ,मांग रहे बीजेपी से टिकट….
देहरादून : उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों पर लगे हुए हैं और जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं वह भी अब अपनी दावेदारी खुलकर सामने जता रहे हैं। इसी के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में अब सक्रिय भी हो गए हैं।
लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर यह है कि चुनाव सर गर्मियों के बीच उत्तराखंड की शिक्षक राजनीति में भी खासी हल-चल है सरकारी स्कूल शिक्षकों के दूसरे सबसे बड़े संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ सोहन सिंह मंजिला चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है तो दूसरी ओर अशासकीय स्कूल शिक्षकों के संगठन माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी रुड़की सीट के लिए ताल ठोक दी है।
बकौल मंजिला स्थानीय स्तर पर लोगों की मांग है कि मैं कपकोट का प्रतिनिधित्व करूं यदि क्षेत्र की जनता चाहेगी और भाजपा नेतृत्व टिकट देता है तो मैं सरकारी सेवा से वीआरएस ले लूंगा।
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक के बीच अपनी अलग कार्यप्रणाली के लिए जाने जाने वाले मंजिला भाजपा की विचारधारा के करीब माने जाते हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के परिवार से जुड़े मंजिला काफी समय से सक्रिय भी हैं। राजकीय शिक्षक संघ प्रदेश के शिक्षकों में पेशी के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है। मंजिला की सक्रियता शिक्षकों के बीच खासी चर्चा का विषय बनी हुई है।
कपकोट के कुछ स्थानीय लोग और भाजपा पदाधिकारी ने मंजिला के समर्थन में सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार आदि को पत्र भी भेजे हैं। इधर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भी रुड़की सीट से टिकट के लिए जमीन आसमान एक किए हैं। उनका कहना है कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं टिकट के लिए दावा करना मेरा अधिकार है।