पीएम के निर्देश के बाद 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को।लेकर शिक्षा विभाग हुआ गभीर दिए ये निर्देश….
दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद प्रदेश का शिक्षा विभाग भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर हो गया है साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों को लेकर भी शिक्षा विभाग गंभीर है ताकि उन्हें वैक्सीनेशन लगाया जाए ऐसे में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन के संदर्भ में सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में समस्त बोर्डों द्वारा संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 09 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत् ( 15 से 18 आयु वर्ग) के छात्र-छात्राओं का विद्यालयवार संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश हुये हैं।
जनपदान्तर्गत शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या तथा विद्यालय के एक नोडल अधिकारी का नाम एवं दूरभाष नम्बर निम्न प्रारूप पर दिनांक 28.12.2021 को अपरान्ह 12:00 बजे तक अनिवार्य रूप से संकलित कर निदेशालय को साफ्ट एवं हार्ड कॉपी में ई-मेल [email protected] पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।