उत्तराखंड में कांग्रेस के चेहरे हरीश रावत का ये बयान बीजेपी से कांग्रेस में आने की तैयारी करने वाले बागियों का मूड खराब कर सकता है….
देहरादून : उत्तराखंड में भले ही बागियों के बीजेपी से कांग्रेस में आने की बातें उत्तराखंड की राजनीति में तैर रही हो लेकिन उत्तराखंड में कांग्रेस के चेहरे हरीश रावत के इस बयान से बागियों का मुंह फूल सकता है नेहा हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा की बागी कांग्रेस में किस के संपर्क में है यह मैं नहीं जानता लेकिन जिन लोगों ने 2016 में बगावत की और लोकतंत्र के साथ अपराध किया है अगर वह कह दे की गलती हो गई तो मैं क्यों किसी को रोकने वाला मैं कोई डंडा लेकर थोड़ी ना बैठा हूं कि कोई आए ना आए यह विशेष अधिकार प्रदेश अध्यक्ष का है और कांग्रेस कमेटी का है
उनके अनुसार मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और उत्तराखंड एक दूसरे के पर्यायवाची हैं ऐसे में जो स्वभाव कॉन्गस को नहीं पच पाता है या फिर उत्तराखंड को भी नहीं पच पाता है ऐसे में हमारी कोशिश है कि उसे भाजपा में ही रखें तो ज्यादा अच्छा है।
साबर हरीश रावत के इस बयान ने फिर से बीजेपी से कांग्रेस में आने की तैयारी करने वाले तमाम बागियों को झटका दे सकता है