हरक की नाराजगी नहीं हुई दूर, बोले 5 करोड़ से मेडिकल कालेज की बाउंड्री तक नही बनेगी, मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नही क्षेत्र के लोगों के लिए है….
देहरादून : उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर मंत्री हरक सिंह की नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है जी हां भले ही हरक सिंह रावत को लेकर उमेश शर्मा काऊ बार-बार कह रहे हो कि उनकी नाराजगी दूर हो गई है लेकिन सच्चाई इससे इतर है सच तो यह है कि हरक सिंह रावत अभी भी नाराज हैं उनकी नाराजगी बरकरार है और सबसे बड़ी बात यह है कि जब तक हरक सिंह रावत खुद मीडिया के आगे आकर यह नहीं कह देते कि उनकी नाराजगी दूर हो गई है तब तक यह नहीं माना जा सकता कि हरक सिंह नाराज नहीं है माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत आज किसी से मुलाकात नहीं करेंगे।
साफ है हरक सिंह रावत अभी भी नाराज हैं और सरकार के कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर 5 करोड के फैसले ने उनकी नाराजगी को और भड़का दिया है साफ़ है जितनी रकम अभी दी गई है उससे मेडिकल कॉलेज का छोटा सा काम भी नहीं हो पाएगा ऐसे में हरक सिंह भी मानते हैं कि यह लॉलीपॉप से कम नहीं है हरक सिंह चाहते हैं कि इस मामले का ठोस हल निकले।
हालांकि हरक सिंह ने कहा कि उन्हें बेहद ज्यादा दुख है कि उनकी जनता को लेकर की गई मांग इतने लंबे समय तक पूरी नहीं हो पाई है वही कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिए 5 करोड़ की रकम की व्यवस्था करने पर उनकी नाराजगी और भी बढ़ गई है हरक सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर जैसा सरकार का रवैया है उनकी नाराजगी बरकरार है।
साफ है क्षेत्रीय विकास की मांग पर हरक सिंह लगातार कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के पक्ष में हुए कैबिनेट के निर्णय से वह संतुष्ट नहीं है हरक सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जितनी रकम मेडिकल कॉलेज के लिए रखी गई है उतने में तो सिर्फ मेडिकल कॉलेज की बाउंड्री ही बन पाती है हालांकि हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि अभी वह पार्टी छोड़ने या फिर कहीं नहीं जाने वाले हैं वही हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि उनकी लड़ाई राजनीतिक नहीं है बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए है लिहाजा इस मामले को मेडिकल कॉलेज से ही जोड़ कर देखना चाहिए।