ठेकेदार की तहरीर पर पार्षद और उनके पुत्र समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज-कमीशन मांगने का लगाया आरोप-रिकॉर्डिंग होने का दावा………
रुड़की। पार्षदों ठेकेदार के आपसी झगड़े के मामले में ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब ठेकेदार की तहरीर पर पार्षद और उनके पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ठेकेदार ने पार्षद पर सड़क निर्माण में कमीशन मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
रुड़की नगर निगम में मंगलवार शाम ठेकेदार संजय गुप्ता और पार्षद हेमा बिष्ट के बीच मारपीट हो गई थी। मामले में पार्षद हेमा बिष्ट द्वारा सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर ठेकेदार पर मारपीट करने छेड़छाड़ व पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
पार्षद की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार संजय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी थी वहीं अब ठेकेदार संजय गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पार्षद एम अभीष्ट उनके पुत्र सचिन एवं तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
संजय गुप्ता ने सिविल लाइंस कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में सड़क निर्माण कार्य के लिए पार्षद रुपए (कमीशन के तौर पर) की मांग कर रही है। कई बार समझाने के बाद भी वह नही मानी। संजय गुप्ता ने दावा किया इसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास उपलब्ध है। आरोप लगाया है कि पैसे ना देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी पार्षद द्वारा दी गई थी वही 5 जनवरी को शाम 6:00 बजे हेमा बिष्ट ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझ पर हमला कर दिया। और पार्षद के साथ मौजूद तीन युवक जिसमें एक भी उनका बेटा भी शामिल था उन्होंने मेरे के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें कुछ चोटें भी आई हैं। इसके साथ ही लोगों के बीच बचाव करने पर युवक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि संजय गुप्ता की तहरीर के आधार पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।