अब देश मे बढ़ रहा Omicorn का खतरा, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 57….
दिल्ली : महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के आठ और दिल्ली में मिले चार नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमित 57 हो गए हैं। वहीं एक दिन में ओमिक्रॉन के नौ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को सात मामले केवल मुंबई में सामने आए, जबकि एक मामला पड़ोसी वासी विरार में मिला है। इनमें से किसी के भी विदेश यात्रा का रिकॉर्ड नहीं है।
इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल मामले 28 हो गए हैं, जिनमें 12 मुंबई के, 10 पिंपड़ी चिंचवड़, दो पुणे शेष अन्य शहरों के हैं। वहीं, दिल्ली में भी आज ओमिक्रॉन के चार नए मरीज मिले। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नए स्वरूप के कुल संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। वहीं, तमिलनाडु में नाइजीरिया से दोहा होते हुए तमिलनाडु आया 47 वर्षीय शख्स संक्रमित पाया गया।
नए तरह के टीकों जरूरत: डॉ. वीके पॉल
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने नई उभरती महामारी को लेकर नए प्रकार के टीकों की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉव वैरिएंट के चलते उभरती महामारी के संदर्भ में हमें टीकों की नई प्रकार की आवश्यकताएं पूरी करने में सक्षम होने के लिए लचीला और त्वरित होना चाहिए। डॉ. वीके पॉल ने सीआईआई पार्टनरशिप समिट के दौरान यह बात कही।
डॉ. पॉल ने कहा कि वर्तमान रणनीति यह सुनिश्चित करने की है कि देश की पूरी वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो। उन्होंने कहा कि हमारे टीकाकरण कार्यक्रम में कोविशील्ड और कोवाक्सिन शामिल हैं और एक डीएनए आधारित टीका भी इसमें शामिल किया जा सकता है। डॉ. पॉल ने कहा कि यह एक सबसे प्रभावी कदम है जो हमें वर्तमान उठा सकते हैं और उठाना चाहिए।
देश में कोरोना के कुल 5784 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5784 नए मामले सामने आए हैं और 252 मौतें दर्ज की गई हैं। दिसंबर माह में नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 134 करोड़ 60 लाख 66 हजार 896 खुराकें दी जा चुकी हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन को कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक संक्रामक माना जा रहा है।
ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में दूसरी लहर का सबब बने डेल्टा से भी अधिक संक्रामक माना जा रहा है। दूसरी लहर की तरह ही सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और कोरोना प्रोटोकॉल व उचित व्यवहार का पालन करने के लिए कहा है।