अब केंद्र के इस महत्वपूर्ण सलाहकार ने कहा ,ओमिक्रॉन पर हमारा टीका बेअसर भी हो सकता है….
नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के बढ़ते खतरे के बीच देश के लिए नया संकट खड़ा हो सकता है। कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि नए स्वरूप के अनुरूप टीका तैयार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ना होगा। जिस तरह से स्थितियां बदल रही हैं, उसमें ओमिक्रॉन पर हमारा टीका बेअसर भी हो सकता है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम में डॉ. पॉल ने कहा आने वाला समय कठिन हो सकता है। संभव है कि टीका बेअसर भी हो जाए। उन्होंने कहा, ओमिक्रॉन का दायरा जिस तरह से बढ़ रहा है, उसे लेकर कई तरह के संदेह हैं, इसमें से कुछ तथ्यात्मक भी हैं लेकिन हमारे पास अभी स्पष्ट तस्वीर नहीं है। ऐसे में हमें इस स्वरूप के अनुरूप टीकातैयार करने पर तेजी से आगे बढ़ना होगा। हमारे पास ऐसी स्थिति होनी चाहिए कि हम टीकों को वैरिएंट के अनुसार बदल सकें।
ऐसी स्थिति हर तीन माह में नही साल में एक बार आएगी। दव उत्पादन क्षेत्र को मौजूदा स्थितियों के अनुसार नया रोडमैप बनाकर आ बढ़ना होगा। डॉ. पॉल ने कहा महामारी का अंत अभी नहीं हुआ है। हमें अभी भी अस्थिरता म निपटना है।