उत्तराखंड की इस बेटी ने फिर कर दिखाया कमाल, दिखाया आल राउंड परफॉर्मेंस….
देहरादून : भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल मैदान पर एक्शन से दूर है, लेकिन टीम की कई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा रही हैं. बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला चैलेंजर्स वनडे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कई सीनियर खिला़ड़ी आने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुटी हैं।
रविवार को एक ऐसे ही मुकाबले में भारतीय टीम की स्पिनर-ऑलराउंडर स्नेह राणा का जलवा दिखा.इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्नेह राणा ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया. इंडिया-ए ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की और टीम की कप्तानी कर रहीं स्नेह ने 8.1 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट झटक डाले. इसके कारण इंडिया-सी की टीम सिर्फ 205 रन पर ढेर हो गई।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए ने सिर्फ 80 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आई कप्तान स्नेह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 75 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. स्नेह के अलावा डी कसट ने भी 53 रन बनाए. स्नेह राणा ने 2014 में टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 डेब्यू किया था, लेकिन फिर 2016 में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
स्नेह ने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर वापसी की और टेस्ट डेब्यू करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले टेस्ट में उन्होंने 82 रन बनाए और 4 विकेट हासिल किए. वह 11 वनडे में 82 रन के साथ 10 विकेट ले चुकी हैं, जबकि 8 टी20 में 39 रन और 2 विकेट उनके खाते में आए हैं।