उत्तराखंड में देहरादून के बाद अब कुमाऊँ पीएम मोदी की रैली के लिए तैयार, सीएम ने बताया ये तोहफे देंगे पीएम….

देहरादून : देहरादून में रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं में दहाड़ आएंगे जी हां आगामी 24 दिसंबर को कुमाऊं में बीजेपी की बड़ी रैली आयोजित होने जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को कई सौगात दे सकते हैं माना जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री खेतों में कुमाऊ के लिए ज्यादा तोहफे होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुरादाबाद-काशीपुर बाईपास स्वीकृत हो गया है। अब मुरादाबाद से काशीपुर आने के लिए लोगों को शहर में नहीं आना होगा। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के दौरे पर आएंगे तो इस बाईपास का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट तैयार कर रही है। रामनगर और काशीपुर से ट्रेनों की संख्या बढ़े इसके लिए भी काम किया जा रहा है।

काशीपुर के उदयराज हिंदू कॉलेज के खेल मैदान पर रविवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 137 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सामने विपक्ष कोई चुनौती नहीं है। सरकार के सामने अभी सिर्फ विकास चुनौती है। इस दिशा में सरकार लगातार तेजी से काम कर रही है। उत्तराखंड 21 वर्ष का युवा राज्य है।

चार वर्ष बाद जब राज्य का सिल्वर जुबली वर्ष मनाया जाएगा तब उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। इसके लिए सभी विभागों को ब्लू प्रिंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, उत्तराखंड के लोगों का जीवन स्तर कैसे उठेगा? इन सभी बातों को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से उत्तराखंड के विकास के लिए एक लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *