उत्तराखंड में पीएम मोदी की रैली, और किशोर उपाध्याय के कदमों पर नजर, क्या सच मे कयास सच्चाई में बदलेगा….
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों कयासों का बाजार गर्म है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को लेकर की जल्द ही किशोर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं हालांकि ये तमाम कयास उत्तराखंड की राजनीति में पिछले एक महीने से लगाये जा रहे हैं लेकिन आज इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी 4 दिसंबर को देहरादून रैली में आ रहे हैं जहां वह आम जनता को कई सौगात देंगे तो जनता को संबोधित भी करेंगे ऐसे में किसी भी नेता के लिए ये एक ड्रीम joining होती है की उसकी joining प्रधानमंत्री के हाथों हो हालांकि किशोर उपाध्याय की joining को लेकर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हैं।
माना जा रहा है कि किशोर उपाध्याय अगर बीजेपी में शामिल होते हैं और टिहरी से चुनाव लड़ते हैं तो वो 2022 का रण जीत सकते हैं सूत्र भी बताते हैं कि बीजेपी वालो ने भी किशोर से संपर्क किया था कहने वाले तो कहते हैं कि दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात भी हो चुकी है हालांकि इसकी न कोई तस्वीर हैं और ना ही कोई मुह खोलने को तैयार है।
कहा जा रहा है कि जब से किशोर उपाध्याय की बीजेपी में जाने की चर्चा है तो कांग्रेस में भी अंदर खाने हड़कंप हैं सभी जानते हैं किशोर उपाध्याय कांग्रेस के बड़े नेता होने के साथ साथ पहाड़ में कांग्रेस का बड़ा ब्राह्मण चेहरा भी है ऐसे में अगर किशोर ने पाला बदला तो कांग्रेस को बड़ा नुकशान होगा , साफ है हरीश रावत सरकार में राज्यसभा ना भेजे जाने की टीस किशोर के दिल मे आजतक है और 2017 के चुनाव से पहले हरीश और किशोर के बीच कैसी चिट्ठी वॉर चली सभी जानते है तभी से हरीश रावत किशोर के निशाने में हैं ।
वही राजनैतिक गलियारे में इस बात की चर्चा भी है कि राहुल गांधी ने किशोर को फोन कर दिल्ली आने को कहा है लेकिन किशोर अब जाने को इच्छुक नहीं हैं ऐसे में क्या किशोर 4 दिसबर को या फिर उसके बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन ये तब तक कयास ही हैं जब तक किशोर उपाध्याय या फिर बीजेपी इन कयासों को कन्फर्म ना कर दे।
हालांकि किशोर के बीजेपी के संपर्क में रहने की बातो पर कांग्रेस के नेता कहते हैं कि किशोर ये अफवाहें केवल डराने के लिए अपने करीबियों के माध्यम से फैला रहे हैं लेकिन अगर किशोर को लेकर चर्चाओं में जरा भी सच्चाई हैं तो कांग्रेस के लिए ये बड़े झटके से कम नही होगा।