बेरोजगारो के लिए उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर, अब इतने पदों में होने जा रही पुलिस विभाग में भर्ती ,जानिए बस एक click में….
देहरादून: प्रदेश में पुलिसकर्मी बनने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है जहां विभाग ने 197 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है इससे जहां युवाओं के वर्दी पाने के सपने को पंख लग जाएंगे वही जल्द ही आयोग द्वारा इस की विज्ञप्ति भी जारी करने की संभावना जताई जा रही है आपको बता दें सालों बाद प्रदेश में पुलिस विभाग में भर्तियां हो रही हैं जो पिछले काफी समय से किसी ना किसी कारण अटक रही थी।
आज दिनांक 02 दिसम्बर, 2021 को उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (65), उपनिरीक्षक अभिसूचना (43), प्लाटून कमाण्डर पीएसी (89) के कुल 197 पदों की सीधी भर्ती हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है।