जानिए आज देश और प्रदेश में क्या रहेगा खास! CM त्रिवेंद्र को लेकर बड़ी ख़बर
आज भी दिल्ली में ही रहेंगे सीएम त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर आज भी दिल्ली में ही हैं. सीएम अपने परिवार के साथ दिल्ली में आराम कर रहे हैं.
प्रेमचंद अग्रवाल आज ऋषिकेश में मौजूद रहेंगे
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आज ऋषिकेश में मौजूद रहेंगे. इस दौरान अग्रवाल स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
मुख्य सचिव कार्यालय में करेंगे अहम बैठक
मुख्य सचिव ओमप्रकाश सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पर महिला सशक्तिकरण विभाग के स्टेट टेवल टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेंगे.
बंशीधर भगत आज हल्द्वानी में रहेंगे
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हल्द्वानी में मौजूद रहेंगे. इस दौरान भगत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
आज देहरादून में रहेंगे मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज देहरादून में मौजूद रहेंगे. इस दौरान पहले वह संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उसके बाद स्कूलों और अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. मनीष सिसोदिया अपने तय समय सुबह 11 बजे ऑडिटोरियम में पहुंच जाएंगे. जहां वो मदन कौशिक जी का खुली बहस के लिए इंतजार करेंगे.
सरकार के साथ वार्ता करेंगे किसान
कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का 40वां दिन. आज दोपहर दो बजे दिल्ली में सरकार के साथ वार्ता करेंगे किसान नेता
वहीं प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. किशोर उपाध्याय ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. वहीं बीते दिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो खुद भी अपनी जांच भी करा लें. जिससे अन्य लोगों में करोना का संक्रमण न फैल सकें।
18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद वे आइसोलेट हो गए थे. रावत के अलावा उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. तीनों लोग एम्स दिल्ली में भर्ती होना पड़ा था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद बीते दिनों उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.