उत्तराखंड में अब इस विश्वविद्यालय में नियुक्ति पर जाँच शुरू, ये है मामला….
देहरादून : श्रीदेव सुमन विवि में वर्ष 2017 में सहायक परीक्षा नियंत्रक के दो पदों पर हुई नियुक्ति के मामले में जांच शुरू की गई है। विवि में इन दोनों पदों पर हुई नियुक्ति को लेकर पहले भी सवाल उठे थे, लेकिन इस मामले में जांच शुरू होने के बाद विवि में हड़कंप मचा हुआ है।
श्रीदेव सुमन विवि में वर्ष 2017 में सहायक परीक्षा नियंत्रक के दो पदों पर नियुक्ति की गई थी।
डा. हेमंत बिष्ट और वीर लाल की नियुक्ति को लेकर उस वक्त भी अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, लेकिन मामला शांत हो गया था। अब विवि प्रशासन ने न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त केडी शाही की अध्यक्षता में छह सदस्यीय जांच समिति को नियुक्ति की जांच सौंपी है। विवि सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में दोनों सहायक परीक्षा नियंत्रकों के शैक्षणिक दस्तावेज और उनकी वैधता की जांच भी की जाएगी। इससे पहले 11 नवंबर को भी विवि ने सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. हेमंत बिष्ट पर अनुशासनहीनता और कर्मचारी आचरण नियमावली का पालन न करने के मामले में जांच बैठाई थी। अब इस दूसरी जांच के आदेश के बाद से विवि अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
इस संबंध में विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि यह विवि का आंतरिक मामला है। विवि में अगर कोई गलत कार्य किया गया है तो उसकी जांच होती है। इस मामले में जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।