उत्तराखंड में मंत्री हरक पर क्यों फायर हो रहे इन दिनों कुँवर प्रणव चैंपियन…..
देहरादून : भाजपा के खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर बार-बार हमला बोल रहे हैं। विधायक चैंपियन पहले एक फैक्ट्री के श्रमिकों के वेतन के मुद्दे पर श्रम मंत्री हरक के खिलाफ मैदान में उतरे थे। तब उन्होंने विभागीय मंत्री पर फैक्ट्री प्रबंधकों के साथ साठगांठ का आरोप लगाया था।
अब चैंपियन ने अपने विधानसभा क्षेत्र खानपुर में 1000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बजट मंजूर न करने पर ऊर्जा मंत्री हरक के विरुद्ध बिगुल फूंका। उनका कहना है कि तीन माह पहले विभागीय मंत्री से क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए बजट दिलाने को पत्र सौंपा था। उरेडा की ओर से शासन को पत्र भेजने पर अभी तक कोई बजट रिलीज नहीं किया गया है। चैंपियन ने कहा कि ऐसे मंत्री का क्या फायदा, जिनका कहना उनके मंत्रालय के ही अफसर नहीं मानते।
जो व्यक्ति अपना विभाग ठीक से संभाल नहीं सकता, तो ऐसे को मंत्री बनाने का क्या फायदा। स्थिति यह है कि ऊर्जा मंत्रालय की ऊर्जा ही गायब हो चुकी है। चुनाव सिर पर हैं जनता को सहूलियत दिलाने के लिए ऊर्जा प्रदेश की ऊर्जा में तेजी की जरूरत है।