उत्तराखंड की राजधानी में लंबे समय बाद , MDDA में हुआ बड़ा फेरबदल….
![]()
देहरादून : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में लंबे समय बाद हलचल देखने को मिल रही है। mdda वीसी ने आज एक आदेश जारी कर तमाम सीनियर व जूनियर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल कर डाला। आज जारी की गई सूची में कई का कद बढ़ाया गया है तो कई के पर कतरे भी गए हैं। लंबे समय से किनारे बैठे गए कर्मचारियों को कार्य आवंटन किया गया है।