अब उत्तराखंड में भी ज़ीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी…..

देहरादून : कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए अब उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत जीका और नोरोवायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून से सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। कानपुर में जीका संक्रमितों की संख्या 108 हो गई है और अभी तक प्रभावित क्षेत्रों से 116 मच्छरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। केरल के कॉलेज के छात्रों का नई किस्म का वायरस मिला।

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि शुक्रवार को ही केरल के किसी कॉलेज के छात्रों का नई किस्म के वायरस से बीमार होने का पता लगा है। जिसमें मरीज को पेट संबंधी परेशानियां हो रही हैं।देहरादून जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी।

वहीं, कानपुर में भी जीका वायरस के केस बढ़ रहे हैं। डॉ. मनोज उप्रेती ने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए देहरादून जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया जा रहा है। बाहर से खासकर केरल और कानपुर आदि जगह से आने वाले मरीज जिनमें इस तरह के लक्षण दिखाई दें और वह ओपीडी में आते हैं तो ऐसे मरीजों का नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर नोट करवाने के लिए कहा गया है।

ताकि ऐसे मरीजों की मॉनीटिरिंग की जाती रहे। साथ ही अगर उन्हें भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया जाए। आम जनमानस से भी सीएमओ ने अपील की है कि अगर किसी तरह का बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और पेट में गड़बड़ी जैसे लक्षण हों तो बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा न लें।

बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें
न ही बिना डॉक्टर की सलाह के दवा की दुकान से कोई दवा लें। विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने और जरूरी जांचें कराने के बाद ही डॉक्टर की सलाह पर दवा लें।

किशोरी की जांच कराई, रिपोर्ट निगेटिव
जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने बताया कि एक निजी अस्पताल में भर्ती 17 वर्षीय किशोरी में जीका से मिलते जुलते लक्षण मिले थे। चिकित्सकों की सलाह पर उसकी जांच कराई गई थी। सैपल दिल्ली भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। किशोरी को कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *