उत्तराखंड में अभी नही होगा सहायक अध्यापक एल० टी० पद की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, आयोग ने बताई ये मजबूरी…..
देहरादून : सहायक अध्यापक एल० टी० पद की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के संबंध में । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से सचिव संतोष बडोनी ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
आयोग के अनुसार पिछले कुछ समय से अभ्यर्थियों द्वारा लगातार यह अनुरोध किये जा रहे हैं कि उपरोक्त सहायक अध्यापक एल० टी० भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाय, इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि इस भर्ती के संबंध में मा० उच्चन्यायालय उत्तराखण्ड के समक्ष विचाराधीन रिट याचिका संख्या- 1211 / 2021 श्री ओमप्रकाश गौड़ व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० उच्चन्यायालय द्वारा दिनांक 21.09.2021 को पारित अंतरिम निर्णय में उपरोक्त विज्ञापन दिनांक 13.10.2020 के द्वारा प्रारंभ की गयी भर्ती प्रक्रिया को आस्थगित किया गया है। अतः वर्तमान में इस विज्ञापन के सापेक्ष परीक्षा परिणाम जारी किया जाना संभव नहीं है।