साल 2022 की शुरुआत में देश के 5 राज्यों में जल्द चुनाव इस सर्वे की माने तो बन रही इनकी सरकार….

देहरादून : साल 2022 की शुरुआत में देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर एसपी और बीएसपी तक सभी ने चुनावी संग्राम में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके अलावा तमाम क्षेत्रीय पार्टियों ने भी चुनावी तैयारियों शुरू कर दी हैं।

सियासी पारा चढ़ता देख एबीपी न्यूज़ ने भी सी वोटर के साथ मिलकर इन पांच राज्यों की जनता के दिल में क्या है, ये जानने की कोशिश की है. किस राज्य में कौन वापसी कर रहा है और किस पार्टी की सत्ता से विदाई हो रही है, इन सवालों को लेकर जनता से उनकी राय मांगी गई है. जानिए लोगों के दिल में क्या है ?

यूपी में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 403

BJP+ 213-221
SP+ 152-160
BSP 16-20
कांग्रेस- 6-10
अन्य- 2-6

यूपी में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 403

BJP+ 41%
SP+ 31 %
BSP 15%
कांग्रेस- 9%
अन्य-4%

पंजाब में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 117

कांग्रेस- 35%
अकाली दल- 21%
आप- 36%
बीजेपी- 2%
अन्य- 6%

पंजाब में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 117

कांग्रेस- 42-50
अकाली दल- 16-24
आप – 47-53
बीजेपी- 0-1
अन्य- 0-1

उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 70

कांग्रेस- 36%
बीजेपी- 41%
आप – 12%
अन्य- 11%

उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 70

कांग्रेस- 30-34
बीजेपी- 36-40
आप – 0-2
अन्य- 0-1

गोवा में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 40

बीजेपी- 36%
कांग्रेस-19%
आप-24%
अन्य- 21%

गोवा में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 40

बीजेपी- 19-23
कांग्रेस- 2-6
आप- 3-7
अन्य- 8-12

मणिपुर में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 60

बीजेपी-39%
कांग्रेस-33%
एनपीएफ-9%
अन्य-19%

मणिपुर में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 60

बीजेपी- 25-29
कांग्रेस- 20-24
एनपीएफ- 4-8
अन्य- 3-7

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *