उत्तराखंड बोर्ड के इन 16 टॉपरों को राज्य स्थापना दिवस समारोह में आज सम्मानित किया जाएगा…..
देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड के 16 टॉपरों को राज्य स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने में योगदान के लिए तीन हाईस्कूल और तीन इंटर कॉलेज को मुख्यमंत्री ट्राफी दी जाएगी। संयुक्त निदेशक-माध्यमिक भूपेंद्र सिंह नेगी ने रविवार को टॉपर और स्कूलों की सूची जारी की है।
नेगी के अनुसार, हाईस्कूल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय टॉपर को क्रमश: 15 हजार, 11 हजार और आठ हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि चयनित स्कूलों को क्रमश: 21 हजार, 15 हजार और 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इंटरमीडिएट
प्रथम: अभिषेक सेमवाल-एबीएसएमबीआईसी, श्रीकोट चमियाला, टिहरी
द्वितीय: सिमरन नेगी-एसपीवीएमआईसी, गोपेश्वर चमोली/ आदर्श भट्ट- जीएमपीआईसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग
तृतीय: रोहित कुमार गुप्ता- एसवीएमआईसी डाकपत्थर, देहरादून/ हिमांशु रतूड़ी- बीवीएसपीएस बौराड़ी, नई टिहरी/ संदीप कौर- एसकेजेएमआईसी नानकमत्ता, यूएसनगर
हाईस्कूल
प्रथम: शिवी त्यागी- एसबीएमआईसी सेक्टर -2, भेल रानीपुर हरिद्वार, हिमांशु राणा- एसएचडीबीवीपीएमआईसी मुनस्यारी, होशियार सिंह-एसएचडीबीवीपीएमआईसी मुनस्यारी, पिथौरागढ़
द्वितीय: वंश- आदर्श एचएसएस मानकपुर आदमपुर हरिद्वार, भारत सिंह-एसएचडीबीवीपीएमआईसी मुनस्यारी, पिथौरागढ़, अनुष्का अग्रवाल- होलीट्रिनिटी हाईस्कूल, लालकुआं, नैनीताल
तृतीय: आलोक भंडारी-एपीआईसी जवाहरनगर, रुद्रप्रयाग, गरिमा- एसआरपीएस एसवीएम अगस्तयमुनि, रुद्रप्रयाग, जयश्री- एसआरपीएस एसवीएम अगस्तयमुनि, रुद्रप्रयाग,लक्ष्मी खड़ायत- एसजीवीएमआईसी पिथौरागढ़