उत्तराखंड में यहाँ भालू के हमले से हो गई 60 साल की महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत….
देहरादून : कर्णप्रयाग के ग्राम नौली में भालू के हमले में 60 साल की महिला की मौत हो गई है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। नौली गांव की 60 साल की मथनी देवी पत्नी स्व. देवी प्रसाद खंडूड़ी को दिवाली की तैयारी को लेकर अपने बगीचे के पास सब्जी और फूल लेने के लिए पहुंची तो भालू ने महिला पर हमला कर दिया। भालू ने महिला को नोच कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
शोर शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले महिला की मौत हो चुकी थी। परिजनों और गांव वालों ने भालू के हमले से मृत महिला की सूचना क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी को दी। राजस्व अधिकारी नीरज पुरोहित ने नौली गांव पहुंचकर शव का पीएम कर्णप्रयाग उपजिला चिकित्सालय में कराया। पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार नौली गांव में पिण्डर नदी के तट पर किया गया। भालू के हमले से महिला की मौत से ग्रामीणों में रोष और भय है।