उत्तराखंड में इन शिक्षकों की तरफ भी ध्यान दो सरकार, 2 माह से नहीं मिला वेतन, ऐसे कैसे मानेगी दीवाली….
देहरादून : प्रदेश में दीपावली की धूम है लेकिन कहीं ऐसे घर भी है जहां इस बार दीपावली सी की ही रहेगी जी हां कहीं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को सितंबर माह से ही वेतन नहीं मिला जिसके चलते उनकी परेशानी बढ़ गई है ऐसे में सरकार से गुहार लगाई जा रही है कम से कम उनकी दीपावली ठीक बन जाए इसका भी ध्यान सरकार दे दे
जनपद देहरादून के कुछ अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों को माह सितम्बर 2021 का वेतन भुगतान तथा समस्त विद्यालयों को अक्टूबर 2021 के वेतन हेतु अनुदान उपलब्ध न होने से वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में दिपावली व अन्य त्यौहार होने के कारण शिक्षकों एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आर्थिक रूप से परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।
साफ है शिक्षकों को अगर वेतन नहीं मिलेगा तो फिर उनके लिए परेशानी तो खड़ी होगी ही आपको बता दें ऐसा ही मामला पिछले साल भी दीपावली के दौरान हुआ था तब भी शिक्षकों की दीपावली फीकी की विधि अभी बजट ना होने का रोना रोया जा रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री से सभी गुहार लगा रहे हैं कि उनकी तरफ ध्यान दिया जाए।