ये 19 यूरोपियन लोग जिन्होंने हरिद्वार पहुंच कर उड़ा दी स्वास्थ्य विभाग की नींद।

हरिद्वार: खबर हरिद्वार के रोशनाबाद सीएमओ कार्यालय से हैं आपको बतादे की कोरोना के नए स्ट्रेन ने ब्रिटेन समेत विभिन्न यूरोपीय देशों में कहर ढा रखा है। ऐसे में यूरोपीय देशों से भारत लौट रहे प्रवासियों को लेकर केंद्र सरकार ने नई एसओपी जारी की है। भारत सरकार ने जिला स्वास्थ्य विभाग को यूरोपीय देशों से लौटे हरिद्वार के 19 प्रवासियों की सूची भेजी है। ये सभी दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे थे।हरिद्वार के cmo डॉ. एसके झा ने बताया कि सभी प्रवासियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। रुड़की में तीन प्रवासियों के सैंपल भी लिए गए हैं। प्रवासियों के संपर्क में आए लोगों के स्वैब सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गए है सीएमओ ने बताया कि 5 प्रवासियों से संपर्क नही हो पाया है बाकी से हमारा संपर्क हो चुका हैं।

उनसे लगातार संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। इसके प्रवासी अब तक हरिद्वार नहीं पहुंचे हैं। अगर वे दूसरे प्रदेश में ही ठहरते हैं तो वहां के स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना भेजी जाएगी। कोरोना का नया स्ट्रेन पिछले स्ट्रेनों के मुकाबले बहुत ज्यादा घातक बताया जा रहा है। इसलिए यूरोपीय देशों से लौटे संक्रमितों के लिए नए कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं प्रत्यक्ष लक्षण वाले संक्रमितों के लिए कोविड अस्पताल में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया नए स्ट्रेन का फैलाव न हो इसके सभी तरह के जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।

यूरोपीय देशों से लौटे प्रवासियों के संपर्क में आए सभी लोगों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम का गठन किया है। प्रवासियों के चिन्हीकरण, सैंपलिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम यही टीम कर रही है।

सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि अभी केवल 19 प्रवासियों की सूची ही विभाग को मिली है। फिलहाल भारत ने ब्रिटेन से हवाई सेवा रोक दी है। अगले कुछ प्रवासियों की वापसी होती है तो कोविड केयर सेंटर और आइसेलशन वार्डों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *