बड़ी ख़बर : राजकीय इंटर काॅलेज उत्तरकाशी में 12 छात्र कोरोना पाॅजिटिव
उत्तरकाशी : देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन नए मामले सामने आने से आमजन के साथ ही सरकार भी चिंतित है। राजधानी देहरादून में संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं।
हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नियम-कायदे भी बनाए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बावजूद इसके नए मामलों में कुछ खास कमी नहीं आ रही है। वहीं जनपद उत्तरकाशी के के अलग अलग राजकीय इंटर कॉलेजों से कोरोना को लेकर बुरी खबर आई है। जिसमें दो दर्जन छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं तो सबसे अधिक संख्या राजकीय इंटर कॉलेज के लोगो की बताई गई।
बता दें कि एक दर्जन छात्र कोरोना पाजिटिव हो पाए गए हैं। राजकीय इंटर काॅलेज के लोगो के 12 छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। यह जानकारी एम्स ऋषिकेष के एक मेडिकल बुलेटिन से जानकारी प्राप्त हुई है।

वहीं शनिवार को प्रदेश में 374 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 89,218 पहुंच गया है. जबकि 81,154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1476 लोगों की जान जा चुकी है.
दरअसल प्रदेश में अभी 5444 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,218 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है।