उत्तराखंड प्रदेश के इस इलाके में सख्त नाइट कर्फ्यू 5 दिनों से रात में घर से नही निकल पा रहे लोग, जानिए वजह…..

देहरादून : गुलदार के आदमखोर घोषित हुए चार दिन बाद भी शिकारी जिला मुख्यालय नहीं पहुंचे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। वहीं गुलदार के बार-बार आबादी के पास दस्तक दे रहा है। इससे लोग डरे हुए हैं। विभाग ने गुलदार को पकड़ने को पिंजरा तो लगाया है, लेकिन गुलदार कैद होना तो दूर आसपास फटक भी नहीं रहा। सीमांत के लोगों के लिए गुलदार मुसीबत बन गए हैं। गुलदारों की दहाड़ से आमजन डरा हुआ है तो दूसरी तरफ प्रशासन लाचार नजर आ रहा हैं।

हालांकि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन गुलदार कभी घरों के आंगन में तो कभी खेतों में दिखाई दे रहे हैं। आदमखोर घोषित गुलदार की मौत से ही लोगों को राहत जरूर मिलेगी।

पिंजरे के आसपास भी नहीं फटक रहा गुलदार:वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए बजेटी क्षेत्र में पिंजरा लगाया हुआ है। बकाएदा एक बकरी भी पिंजरे में डाली है, लेकिन गुलदार पिंजरे के आसपास भी नहीं फटक रहा। जबकि क्षेत्र में आए दिन लोगों को गुलदार दिखाई दे रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *