उत्तराखंड में यहाँ ₹5 के पिज्जा की स्कीम के लालच में युवक को ₹50 हजार का चूना लग गया…….

 

देहरादून : उत्तराखंड में इन दिनों साइबरक्राइम चरम पर है और साइबर ठगों का सबसे बड़ा हथियार है लालच। थोड़ा सा भी लालच में आकर लापरवाही बरतने वाले लोगों को साइबर ठग ऐसा चूना लगाते हैं। कि फिर पीड़ित पुलिस के चक्कर काटने पर मजबूर हो जाता है।

अब रुड़की में आए इस मामले को ही ले लो जहां ₹5 के पिज्जा के लालच में युवक को ₹50 हजार का चूना लग गया। अब पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा मोहम्मद पुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए गूगल पर मोबाइल नंबर सर्च किया । जिसके बाद उन्हें एक नंबर मिला जिस पर उन्होंने कॉल की तो पता चला कि कंपनी की तरफ से ₹5 में पिज्जा देने की स्कीम दी गई है।

जिसके बाद युवक को बताया गया कि उन्हें ₹5 जमा करने होंगे और उनके घर पिज़्ज़ा होम डिलीवरी कर दी जाएगी। साइबर ठग ने युवक को बताया कि वह मोबाइल पर कंपनी का एक लिंक भेजेंगे, जिसे क्लिक करते ही उनके खाते से ₹5 कट जाएंगे जिसके बाद उनके घर पिज़्ज़ा डिलीवरी होगा।₹5 के पिज़्ज़ा के लालच में राजकुमार शर्मा ने मोबाइल पर आए लिंक को ओपन कर दिया।

और ओपन करते ही उनके खाते से रकम साफ हो गई, जैसे ही बैंक से पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए। ₹5 का पिज़्ज़ा का स्वाद पूरी तरह बेस्वाद हो गया। दोबारा से युवक ने उस नंबर पर जब फोन किया तो नंबर बंद आया जिसके बाद युवक ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले को पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल शुरू करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *