उत्तराखंड में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में इस जिले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित….

 

हल्द्वानी : ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जनपद के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में में हल्द्वानी और दूसरा भीमताल का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 2 सितंबर को हल्द्वानी क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई थी। जांच में पता चला कि मामले के आरोपितों का वाहन मंडी चौकी स्थित मोतीनगर बैरियर से गुजरा था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि यहां पुलिसकर्मी ने वाहन चेक नहीं किए। इसके अलावा दूसरी घटना में 6 सितंबर को काठगोदाम क्षेत्र से एक इनोवा कार चोटी होने की घटना की जांच में यहीं तथ्य सामने आए कि संबंधित वाहन मोतीनगर वैरियर से गुज़रा, लेकिन इस बार भी यहां तैनात पुलिस कर्मी ने वाहन की जांच नहीं की। इस पर दोनों मामलों में लापरवाह पाए गए आरक्षी रणवीर सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा यहां तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के चार सिपाहियों पर भी लापरवाही का आरोप है। इस संबंध में एसएसपी ने आईआरवी के अधिकारियों से कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है। वहीं अन्य मामले में भीमताल में तैनात सिपाही सुंदर लाल बीते दिनों एक प्रकरण में न्यायालय गया था। इस बीच उसने शराब पी ली, और शराब के नशे में न्यायालय में पेशी करा दी। यही नहीं उसने नशे अभद्रता भी की। प्रारंभिक जांच में दोषी पाये जाने पर उसे भी निलंबित कर दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *