उत्तराखंड में यहां अपनी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री धरने पर बैठ गए, अधिकारियों ने मांगी माफी तब उठे…..
हल्द्वानी : राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत शुक्रवार रात धरने में बैठ गए। इससे हल्द्वानी से देहरादून तक हड़कंप मच गया। करीब पौन घन्टे बाद मंत्री धरने से उठे। इस बीच काफी हंगामा भी हुआ।दरअसल,हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का पोल शिफ्ट करने को लेकर स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के अफसरों के बीच काफी विवाद हुआ।
इस वजह से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही।बताया जाता है क्षेत्र के लोगों ने शाम 5 बजे विरोध तेज करना शुरू कर दिया। इस वजह से बिजली विभाग की टीम वापस लौट आई। 7 बजे क्षेत्र के लोग धरने पर बैठ गए। इस बात की जानकारी मिलने पर रात करीब 10:30 बजे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी धरने पर बैठ गए। इससे अफसर परेशान हो गए। बाद में बिजली विभाग की टीम की ओर से माफी मांगे जाने के बाद मंत्री धरने से उठे।