कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान पर भारी भीड़ के अनुमान के चलते स्नान किया स्थगित।
हर की पौड़ी ओर गंगा घाटों पर हरिद्वार पुलिस का पहरा है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालु हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे।
30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान का पर्व है जिसको लेकर हरियाणा, पंजाब व अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालु ओ में भारी उत्साह रहता है।
दरअसल दीपावली के त्योहारी सीजन के बाद से कोरोना के आंकड़ो में जो उछाल देखने को मिला उसके बाद कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को स्थगित किया गया है।
यही नही उत्तराखंड के सीमा पर वाहनों की भारी भीड़ लगी हुई है जिन्हें पुलिस वापस भेजने में लगी हुई है।
एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि इस स्नान को लेकर गंगा घाटों पर भारी भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा था।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भारी भीड़ की आशंका के चलते गंगा स्नान को स्थगित किया गया है।
उन्होंने बताया हर की पैडी समेत अन्य गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी।
उसके अलावा घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।