उत्तराखंड में 2 आईपीएस अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…..
देहरादून : देहरादून राज्य पुलिस मुख्यालय ने फिलहाल खाली चल रही 40 वीं वाहिनी पीएएसी का अतिरिक्त चार्ज जहाँ एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी को प्रभारी के तौर पर दिया गया है। वहीं नीलेश आनंद भऱणें के डीआईजी कुमाऊँ बनने के बाद खाली हुई पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता का पद एसपी कानून व्यवस्था श्वेता चौबे को सौंपा गया है।
मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा जो कि विजिलेंस के भी बॉस है वो बने रहेंगें। शनिवार को आई बडी तबादला सूची में खाली रह गए 40 वीं वाहिनी के पद को लेकर चर्चा थी जिस पर पुलिस मुख्यालय ने फिलहाल प्रभारी के तौर पर आईपीएस मंजूनाथ टीसी को जिम्मेदारी सौंपी है।