विजयदशमी पर हर साल रावण को जलाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में रावण का गांव कहां है, आज भी क्यों रोते हैं ग्रामीण……..

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव को पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रावण की जन्मस्थली माना जाता हैबिसरख गांव का प्राचीन नाम विश्वेशरा था, जो ऋषि विश्रवा के नाम पर पड़ा थादशहरे के दिन बिसरख में रावण के पुतले का दहन नहीं होता, बल्कि उसकी विद्वता और ज्ञान की पूजा की जाती है।

जब पूरा देश दशहरे पर बुराई के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले का दहन करता है, तब दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक गांव ऐसा भी है जहां इस दिन शोक मनाया जाता है. यह गांव है बिसरख, जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रावण की जन्मस्थली माना जाता है। यहां रावण को जलाया नहीं, बल्कि उसकी विद्वता और ज्ञान के लिए पूजा जाता है।

क्या है बिसरख का इतिहास और मान्यता ?
स्थानीय निवासियों और पौराणिक कथाओं के अनुसार, बिसरख गांव का नाम रावण के पिता ऋषि विश्रवा के नाम पर पड़ा. इसका प्राचीन नाम ‘विश्वेशरा’ था, जो समय के साथ बदलकर बिसरख हो गया. नोएडा के शासकीय गजट में भी इस गांव के ऐतिहासिक महत्व के साक्ष्य मौजूद हैं. शिवपुराण में भी इस स्थान का जिक्र मिलता है, जहां बताया गया है कि त्रेता युग में इसी गांव में ऋषि विश्रवा का जन्म हुआ और उन्होंने ही यहां एक शिवलिंग की स्थापना की थी।

मंदिर के मुख्य पुजारी रामदास बताते हैं, “यह रावण की जन्मभूमि है. यह स्थान ऋषि पुलस्त्य मुनि का आश्रम था. यहां स्थापित शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ था, जिसकी सेवा ऋषि विश्रवा ने की. यहीं पर ऋषि विश्रवा के पुत्र रावण, कुंभकर्ण, विभीषण और पुत्री सूपर्णखा का जन्म हुआ था।”

दशहरे पर होती है विशेष पूजा
बिसरख की सबसे अनूठी परंपरा यहां दशहरे मनाने का तरीका है। जहां देशभर में धूमधाम और उल्लास के साथ रावण दहन होता है, वहीं बिसरख में लोग रावण की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं. पुजारी रामदास कहते हैं, “यहां दशहरा मनाया जाता है, लेकिन रावण का दहन नहीं होता. यज्ञशाला के सामने रावण की मूर्ति रखकर हवन और पूजा होती है. हम उनका पुतला नहीं जलाते।”

गांव के निवासी रावण को अपने पूर्वज के रूप में देखते हैं. एक निवासी कृष्ण कुमार कहते हैं, “हम रावण को अपने पूर्वज, अपना बाबा मानते हैं. इसलिए यहां उनकी पूजा होती है.” एक अन्य निवासी संजीव बताते हैं, “यह एक प्राचीन शिव मंदिर है, जहां रावण जी पूजा किया करते थे. हमने जब से होश संभाला है, यही परंपरा देखते आ रहे हैं।”

आस्था और जिज्ञासा का केंद्र बनता बिसरख
पहले यह मान्यता केवल स्थानीय स्तर तक सीमित थी, लेकिन सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए इस गांव की कहानी दूर-दूर तक पहुंच गई है. अब यह मंदिर न केवल आस्था का, बल्कि पर्यटकों और जिज्ञासुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले गिरीश पहली बार यहां आए. उन्होंने कहा, “मैंने इस मंदिर के बारे में बहुत सुना था कि यह रावण का जन्मस्थान है. यही जानने की उत्सुकता मुझे यहां खींच लाई.” यह प्रसिद्धि केवल आसपास तक ही सीमित नहीं है. केरल से अपने परिवार के साथ घूमने आईं पीता बताती हैं, “हमें गूगल से इस प्राचीन मंदिर के बारे में पता चला और हम इसे देखने के लिए यहां आए हैं. मेरे साथ मेरी मां, पति और बहन भी हैं.”

बिसरख गांव की यह अनूठी परंपरा हमें याद दिलाती है कि भारत की संस्कृति कितनी विविध है, जहां एक ही पात्र को अलग-अलग दृष्टिकोण से देखा जाता है – कहीं वह बुराई का प्रतीक है, तो कहीं प्रकांड विद्वान और अपना पूर्वज।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *