आइये बस कुछ ही मिनटों में तैयार करें टेस्टी बैंगन भाजा, लंच या डिनर दोनों के लिए है बेस्ट…….
देहरादून: अगर आप हर बार बैंगन की एक जैसी सब्जी खाकर ऊब चुके हैं तो इस बार लंच या डिनर में बैंगन से बनी ये खास डिश तैयार सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं टेस्टी बैंगन भाजा बनाने का तरीका.
बैंगन भाजा बंगाल की एक फेमस डिश है जिसे बेगुन भाजा के नाम से भी जाना जाता है। इसे खासतौर पर रोटी या दाल-चावल के साथ खाते हैं। मसालों की कोटिंग में बनकर तैयार यह डिश खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और कम समय में बनकर तैयार भी हो जाता है। इस डिश कि खासियत है की इसे बिना प्याज-लहसुन के इस्तेमाल के भी बनाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप दोपहर के समय में दाल-चावल के साथ कुछ झटपट बनाना चाहते हैं तो यह डिश बनाकर तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं बैंगन भाजा बनाने का आसान तरीक।
बैंगन भाजा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए ?
बैंगन – दो मीडियम साइज के
नमक – स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
हल्दी – आधा चम्मच
काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
धनिया पाउडर – आधा चम्मच
अदरक लहसुन हरी मिर्च पेस्ट – एक चम्मच
तेल – 4 बड़े चम्मच
पानी – एक चम्मच
बैंगन भाजा बनाने की विधि क्या है ?
बैंगन भाजा बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन को धोकर इसे गोल-गोल और पतली स्लाइस में काट लें।
अब एक प्लेट में गरम मसाला, नमक, काली मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी और अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट और थोड़ा तेल डालकर मिलाएं. इसमें थोड़ा पानी मिलाकर मसाला हल्का गीला कर लें जिससे कि मसाले बैंगन में अच्छे से मिल जाएं।
इसी बर्तन में सारे कटे हुए बैंगन को मसाले में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और थोड़ी देर के लिए सेट होने के लिए रख दें।
अब एक फ्राई पैन या फिर नॉन स्टिक तवा को गरम करें। इसमें तेल डालकर थोड़ी देर गर्म होने दें।
बैंगन के स्लाइस को एक-एक कर तवा पर डालें और मध्यम आंच पर इसे पकाएं।
थोड़ी देर बाद सारे स्लाइस को पलट दें और ऊपर से थोड़ा तेल डालकर सारे बैंगन स्लाइस को शैलो फ्राई करें।
जब दोनों तरफ से बैंगन पक जाए और हल्का सुनहरा और कुरकुरा हो जाए तो इसे तवा से निकाल दें।
अब तैयार बैंगन भाजा को रोटी या दाल-चावल के साथ परोस सकते हैं।
