अगर आपको ठंड में बनाना है जल्दी ब्रेकफास्ट, ट्राई करें स्वादिष्ट मकई प्याज का चीला…..
देहरादून: ठंड की वजह से नाश्ता जल्दी बनाना है तो इस आर्टिकल में बताई की मकई प्याज का चीला रेसिपी को घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें।
सर्दियों में ठंड की वजह से कुछ ऐसा नाश्ता बनाने का मन करता है जो सबको पसंद आने के साथ बनाने में भी आसान हो. ऐसे में अगर आप भी नाश्ते में बनाने के लिए कुछ ऐसी ही रेसिपी खोज रहे हैं तो आप मकई प्याज का चीला तैयार कर सकते हैं।
इसे बनाने में आपको मकई की दाने की नहीं, आटे की जरूरत होगी और ये जल्दी बनकर तैयार भी हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से सर्दियों में नाश्ते के लिए मकई प्याज का चीला बनाने की आसान रेसिपी।
मकई प्याज का चीला बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए-
मक्की का आटा – 1 कप
प्याज (बारीक कटा हुआ) – 1
हरी मिर्च (बारीक कटी) – 1
अदरक (कद्दूकस किया हुआ) – 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया (बारीक कटा) – 2 चम्मच
अजवाइन – आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
हल्दी – आधा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
पानी – जरूरत अनुसार
तेल – सेंकने के लिए
मकई प्याज का चीला बनाने की विधि क्या है-
सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मक्की का आटा डालें. इसके बाद आप इसमें प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, अजवाइन, हल्दी, लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक डाल दें।
सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके आप इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
अब आप गैस में तवा गर्म करें, इसके बाद तवा में हल्का तेल लगाएं और चीला का घोल चम्मच की मदद से तवा में डालकर गोल आकार में फैलाएं।
धीमी आंच पर चीला को पकाएं एक तरफ चीला पक जाने के बाद आप इसमें हल्का तेल लगाकर दूसरी तरफ भी अच्छे से सेंक लें।
इसी तरह आप सारे घोल से चीला तैयार करें. अब चीला बन जाने के बाद आप इसे एक प्लेट में निकाल लें. इसे आप दही, हरी चटनी या अपने पसंद की सब्जी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है इसे आप घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें।
